मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 8:42 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने एम्स बिलासपुर में 127 नए संकाय पद सर्जित करने की घोषणा की

स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के एम्स बिलासपुर में 127 नए संकाय पद सर्जित करने और शीघ्र भर्तियों की घोषणा की है। उन्होंने संस्थान के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर इसे विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में तेजी से विकसित होने की सराहना की। मात्र तीन वर्षों में संस्थान अब एमआरआई, पीईटी-सीटी, कैंसर देखभाल, गुर्दा प्रत्यारोपण और न्यूक्लियर मेडिसिन जैसी सेवाएँ प्रदान करता है।

श्री नड्डा ने 500 बिस्तरों वाले विश्राम सदन, छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और एक इनडोर स्टेडियम की भी घोषणा की। उन्होंने नवाचार के माध्यम से एम्स की ब्रांड पहचान को बनाए रखने पर बल दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत में अब 808 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें स्नातक सीटों की संख्या बढ़कर 1,25,000 हो गई है।