मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 6:43 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली सरकार पर आयुष्मान भारत योजना लागू न करने को लेकर निशाना साधा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू न करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नड्डा ने कहा कि आप सरकार ने दिल्‍ली की जनता को जानबूझकर इस योजना से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने साढे छह लाख से अधिक पात्र परिवारों और दिल्ली में 70 और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा से वंचित रखा। श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी इस जन-केंद्रित योजना को लागू न करने के लिए दिल्ली सरकार की आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि लोकतांत्रिक सरकारों को राजनीतिक मतभेदों से अलग हटकर जनता को सहायता और सेवाएं प्रदान करने वाली योजनाएं लागू करनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस योजना के जरिए प्रत्येक लाभार्थी परिवार और 70 और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।