स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि खेल में असीम संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार, खेल और खिलाड़ियों केे विकास को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल खिलाड़ियों की हर संभव मदद कर रही है, बल्कि उनके सम्मान में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। मंत्री जामताड़ा में आयोजित झारखंड स्टेट सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया।