नवम्बर 12, 2025 6:17 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायु प्रदूषण पर स्वास्थ्य परामर्श जारी किया

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वायु प्रदूषण पर स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है। इसमें शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने का आह्वान किया गया है। ये क्लीनिक वायु प्रदूषण के दौरान प्रतिदिन कम से कम दो घंटे खुले रहने की सलाह दी गई है। परामर्श में लोगों को सड़कों और भारी यातायात वाले क्षेत्रों, उद्योगों के आसपास के क्षेत्रों और निर्माण और विध्वंस स्थलों जैसे उच्च वायु प्रदूषण वाले स्थानों से बचने की सलाह दी गई है।

 लोगों को सुबह और देर शाम बाहर टहलने, दौड़ने, जॉगिंग करने और शारीरिक व्यायाम करने से भी बचने को कहा गया है। लोगों को बायोमास जलाने से बचने और खाना पकाने तथा गर्म करने के लिए गैस या बिजली जैसे धुआँरहित ईंधन का उपयोग करने को कहा गया है। पटाखे जलाने, सिगरेट पीने और मच्छर भगाने वाली कॉइल और अगरबत्ती जलाने से बचने की भी सलाह दी गई है। लोगों को नियमित रूप से पानी से आंख साफ करने और गर्म पानी का गरारे करने को कहा गया है। एन-95 या एन-99 मास्क का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है।