स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में प्रौद्योगिकी, प्रक्रियाओं और कानून के अनुरूप अंग दान तथा प्रत्यारोपण को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुधारों पर एक चिंतन शिविर का आयोजन किया। नई दिल्ली में आज चिंतन शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एल.एस. चांगसन ने कहा कि अंग दान को जीवन का एक तरीका बनाने की जरूरत है। उन्होंने देश में अंग दान की पर्याप्त मांग को पूरा करने के लिए मृत व्यक्तियों के अंग दान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस उद्देश्य के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में सुश्री चांगसन ने कहा कि सरकार ने अंग दान और प्रत्यारोपण के लिए “एक राष्ट्र, एक नीति” अपनाई है और इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ परामर्श प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। दो दिवसीय चिंतन शिविर में अंगदान और प्रत्यारोपण से संबंधित दस महत्वपूर्ण विषयों तथा विभिन्न उप-विषयों को शामिल किया जाएगा।