मार्च 19, 2025 9:57 पूर्वाह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा राज्यसभा में आज भी जारी रहेगी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा आज भी राज्यसभा में जारी रहेगी। चर्चा के अंत में विभागीय मंत्री जेपी नड्डा सदन में जवाब देंगे।

इससे पहले कल डीएमके पार्टी के तिरुचि शिवा ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार को दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश करना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के डॉ. भागवत कराड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीयों की औसत आयु जो 1951 में 37 वर्ष 2 महीने थी, 2014 में बढ़कर 67 वर्ष हो गई और 2014 से 2024 तक यह बढ़कर 70 वर्ष 7 महीने हो गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दस वर्षों में शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है। यह दर 2014 में प्रति एक हजार जीवित जन्मों पर 28 से घटकर 2022 में 27 दशमलव 5 हो गई है और 2024 में यह और घटकर 25 हो गई है।