अप्रैल 7, 2024 11:45 पूर्वाह्न

printer

स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में वैश्विक-जागरूकता के लिए आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस मनाया जा रहा

स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में वैश्विक स्‍तर पर जागरूकता लाने के लिए आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस मनाया जा रहा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इस वर्ष के लिए थीम रखा है – मेरा स्‍वास्‍थ्‍य मेरा अधिकार इसका उद्देश्‍य आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का अभाव झेल रहे विश्‍व के लगभग साढ़े चार अरब लोगों को समुचित स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल उपलब्‍ध कराना है। यह संख्‍या दुनिया की कुल आबादी के आधे से भी अधिक है।

 

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान, नई दिल्‍ली की प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने कहा कि जीवन-शैली में बदलाव लाकर और योग के अभ्‍यास अपनाकर अनेक रोगों को दूर किया जा सकता है। जीवन शैली से जुड़े रोग, विशेषकर युवाओं में, तेजी से फैल रहे हैं।

 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस पहली बार 1950 में मनाया गया था और स्‍वास्‍थ्‍य के महत्‍व के प्रति दुनिया का ध्‍यान आकृष्ट किया गया था।