स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सरकार देश में मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर महिला का जीवन महत्वपूर्ण है और मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।
श्रीमती पटेल ने आज नई दिल्ली में विशेषज्ञों के साथ परिवार नियोजन पर एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और एनीमिया मुक्त भारत अभियान जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। श्रीमती पटेल ने कहा कि इन योजनाओं के शुरू होने से वर्ष 2014 से मातृ मृत्यु दर प्रति एक लाख पर 130 से घटकर 70 हो गई है। श्रीमती पटेल ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त करने के लिए गर्भावस्था का स्वस्थ समय और अंतराल महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि परिवार नियोजन केवल महिलाओं का ही नहीं, बल्कि पुरुषों का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन पहल का उद्देश्य केवल जनसंख्या स्थिरीकरण ही नहीं, बल्कि यह महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करना भी है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य हासिल करने के लिए महिला सशक्तिकरण आवश्यक है।