मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 5:18 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला के सौजन्य से  रेड रन जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया

एड्स रोग के लक्ष्ण व बचाव बारे लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला के सौजन्य से  रेड रन जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन  में शिमला जिले के रेड रिबन क्लब से संबद्ध 18 कॉलेजों के 108 लड़कों और लड़कियों ने भाग लिया। जिनके द्वारा 5 किमी लंबी मैराथन में भाग लिया गया।

 

यह मैराथन चौड़ा मैदान से हिप्र विश्वविद्यालय, समरहिल, शिमला और वापिस तक  की गई। मैराथन को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0. ईशा ठाकुर और जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ0. विनीत लखनपाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। जिसमें छात्रा वर्ग में आरकेएमवी कॉलेज  की विपाषा ने प्रथम, श्रुति ने द्वितीय और सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जबकि छात्र वर्ग में कोटशेरा कॉलेज के अंकित ने प्रथम हिमांशु ने द्वितीय और ठियोग कॉलेज के आशीष तृतीय स्थान पर रहे।

 

जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ0. विनीत लखनपाल ने बताया कि इस मैराथन का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. राकेश प्रताप और राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, हिमाचल प्रदेश (एचपीएसएसीएस) के  दिशानिर्देशों के अनुपालन में किया गया। उन्होने बताया कि   एचआईवी एड्स पर सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ावा देने में यह मैराथन एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगी  है।

 

डॉ. विनीत लखनपाल ने बताया कि रेड रन का उद्देश्य कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों को प्राप्त करना तथा  एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना, सुरक्षित यौन व्यवहार को प्रोत्साहित करना, स्वस्थ जीवन शैली और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देना और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मुद्दे को संबोधित करना है। इस आयोजन ने न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए एक मंच मिलता है, बल्कि इन गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों पर प्रतिभागियों और समुदाय को शिक्षित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होता है।

 

ऑन्कोलॉजी विभाग आईजीएमसी शिमला से डॉ0. सिद्धार्थ वत्स, डॉ0. रेनू वत्स चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बालुगंज, डॉ0. बलबीर और डॉ0. रवींद्र एथलेटिक कोच जिला खेल कार्यालय शिमला और स्पार्क एनजीओ के सदस्य जिला स्वास्थ्य कर्मचारियों इस मौके पर मौजूद रहे।