प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और आईएनडीआई गठबंधन पर स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया है। पंजाब के होशियारपुर में आज एक रैली में उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए कांग्रेस लगातार राम मंदिर निर्माण का विरोध और तुष्टिकरण की राजनीति करती रही। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब नागरिकता संशोधन अधिनियम का भी विरोध कर रही है।
श्री मोदी ने कहा कि दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण किसी को छीनने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर इनके इरादे बेहद खतरनाक हैं और ये संविधान की भावना का अपमान कर दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश को धर्म के आधार पर बांटने की एक बड़ी साजिश है और इसका पर्दाफाश हो गया है, इसलिए अब वे मोदी को भला-बुरा कह रहे हैं।