राज्य औषधि विश्लेषणशाला, देहरादून के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड- एन॰ए॰बी॰एल ने देहरादून की लैब को औषधि परीक्षण प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। राज्य के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डॉक्टर आर॰ राजेश कुमार ने कहा कि यह प्रमाणपत्र मिलने के बाद इस लैब से जांची गई दवाओं और कास्मेटिक्स को विश्व स्तर पर मान्यता मिल जाएगी। इस प्रयोगशाला में अब तक तीन हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसमें ऑनलाइन प्रमाणीकरण की भी सुविधा है। यह प्रयोगशाला केंद्र सरकार के सहयोग से सात करोड़ रुपये की लागत से बनी है।