जनवरी 11, 2026 8:48 अपराह्न

printer

स्वामी विवेकानंद जयंती पर कल राष्ट्रीय युवा दिवस, पीएम मोदी करेंगे युवाओं से संवाद

देशभर में कल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। महान आध्यात्मिक विभूति और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्‍येक वर्ष 12 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है। स्‍वामी विवेकानंद का प्रेरणादायक जीवन और उनके संदेश युवाओं को अपने सपनों को साकार करने, आंतरिक शक्ति का उपयोग करने और उज्‍ज्‍वल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर कल नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र में शामिल होंगे। श्री मोदी देश भर के लगभग तीन हजार युवाओं और अंतरराष्ट्रीय प्रवासी समुदाय के युवा प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। चयनित प्रतिभागी प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इन प्रस्‍तुतियों में राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख क्षेत्रों पर युवा नेतृत्व के दृष्टिकोण और व्यावहारिक विचारों को साझा किया जाएगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए निबंध संकलन का विमोचन करेंगे। इसमें भारत की विकास प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक राष्ट्र निर्माण लक्ष्यों पर युवा प्रतिभागियों के चयनित निबंध शामिल हैं।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग देश के युवाओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने का एक राष्ट्रीय मंच है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला