मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 11:37 पूर्वाह्न

printer

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज मनाया जा रहा है राष्ट्रीय युवा दिवस

 
 
आज राष्‍ट्रीय युवा दिवस है। हर वर्ष 12 जनवरी को महान आध्‍यात्मिक गुरू, दार्शनिक और चिंतक स्‍वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
 
राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने स्‍वामी विवेकानंद को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति ने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद ने देश का महान आध्‍यात्मिक संदेश पश्चिमी जगत में प्रचारित किया और भारत के लोगों के बीच नया आत्‍मविश्‍वास पैदा किया। उन्‍होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद ने युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण और मानवता की सेवा में योगदान के लिए प्रेरित किया। राष्‍ट्रपति ने कामना व्‍यक्‍त की कि स्‍वामी विवेकानंद की विरासत जारी रहेगी और विश्‍वभर में असंख्‍य लोगों को प्रेरित करती रहेगी। 
 
उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद ने 1893 में शिकॉगो धर्म संसद के दौरान भारत की आध्‍यात्मिकता का परचम लहराया देश के समावेशी लोकाचार को अभिव्‍यक्‍त किया। श्री धनखड़ ने कहा कि उन्‍होंने भारतीयों को स्‍वाभिमान, आत्‍मविश्‍वास और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद युवाओं के लिए एक शाश्‍वत प्रेरणा हैं, जो उन्‍हें निरंतर शक्ति प्रदान करते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि सरकार स्‍वामी विवेकानंद के विकसित भारत का लक्ष्‍य हासिल करने के प्रति वचनबद्ध है।