मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 7:42 अपराह्न

printer

स्वामी आत्मानंद स्कूल को पीएमश्री योजना के तहत समाहित करने की योजना हैः विजय बघेल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय बघेल ने आज रायपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदलने पर दिए गए बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल को पीएमश्री योजना के तहत समाहित करने की योजना है, इससे स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार होगा। श्री बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केवल लोगां को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के नाम को विलुप्त नहीं किया जा रहा है। श्री बघेल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल के लिए बजट में प्रावधान नहीं करने का आरोप लगाया।