भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय बघेल ने आज रायपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदलने पर दिए गए बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल को पीएमश्री योजना के तहत समाहित करने की योजना है, इससे स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार होगा। श्री बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केवल लोगां को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के नाम को विलुप्त नहीं किया जा रहा है। श्री बघेल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल के लिए बजट में प्रावधान नहीं करने का आरोप लगाया।
Site Admin | मई 11, 2024 7:42 अपराह्न
स्वामी आत्मानंद स्कूल को पीएमश्री योजना के तहत समाहित करने की योजना हैः विजय बघेल
