दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले, सुश्री मालीवाल ने सोमवार को श्री केजरीवाल के आवास पर उत्पीड़न और यातना का आरोप लगाते हुए बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उधर, बिभव कुमार ने सुश्री मालीवाल के खिलाफ अवैध रूप से मुख्यमंत्री के घर में घुसने की शिकायत दर्ज कराई है।
Site Admin | मई 18, 2024 7:01 अपराह्न
स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार गिरफ्तार
