स्वर्ण मुद्रीकरण योजना-जीएमएस की मध्यम और दीर्घकालिक अवधि की सरकारी जमा योजना आज से बंद हो जाएगी। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के प्रदर्शन और बाजार की बदलती स्थितियों का आकलन करने के बाद इसे बंद किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के निर्धारित संग्रह और शुद्धता परीक्षण केंद्रों, जीएमएस मोबिलाइजेशन, संग्रह और परीक्षण एजेंटों या निर्दिष्ट बैंक शाखाओं में इन्हें जमा करने के नए आवेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे।