सितम्बर 5, 2024 7:07 अपराह्न | Delhi

printer

स्वर्गीय डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् और दार्शनिक थे- दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल

 

 

 

    दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आज विधानसभा परिसर में सात शिक्षाविदों को 40वें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2024 से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थे। स्वर्गीय डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् और दार्शनिक थे ।

    श्री गोयल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं, जो अपने विद्यार्थियों को एक काबिल इंसान इसलिए बनाता है ताकि वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इसलिए समाज का यह कर्तव्य है कि वह अपने शिक्षकों का सम्मान करें।

    इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह समिति द्वारा किया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद वत्स भारतीय ने बताया कि उनकी समिति पिछले 40 वर्षों से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करती आ रही है।

    भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की आज 137वीं जयंती है। जिनके जन्मदिवस को हर वर्ष 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला