मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 14, 2024 9:44 पूर्वाह्न

printer

स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने के लिए देहरादून में नए आउटलेट, कैफे और रेस्टोरेंट खोलने की योजना

देहरादून में जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने के लिए नए आउटलेट, कैफे और रेस्टोरेंट खोलने की योजना बनाई गई है। यह आउटलेट्स स्थानीय उत्पादों का विपणन करने और महिला स्वंय सहायता समूहों को रोजगार देने का अवसर प्रदान करेंगे।

 

शुरुआत में चार स्थानों पर ये आउटलेट्स खोले जाएंगे, जिनमें कचहरी परिसर, सुद्धोवाला, कोरोनेशन अस्पताल और गुच्चुपानी शामिल हैं। इन आउटलेट्स के जरिए लोगों को स्थानीय और आर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे, जिससे राज्य के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिल सकेगी।