गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रोशन सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि असाधारण वीरता और साहस से ठाकुर रोशन सिंह ने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी और युवाओं को संगठित होकर सशस्त्र क्रांति करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन कांड के माध्यम से इस महान स्वतंत्रता सेनानी ने देश के संसाधनों की लूट के खिलाफ अभियान चलाया। श्री शाह ने कहा कि रोशन सिंह मातृभूमि की रक्षा में प्रत्येक भारतीय के लिए शाश्वत प्रेरणा बने रहेंगे।