सितम्बर 9, 2023 6:11 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दुर्गादत्त पाण्डेय की जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दुर्गादत्त पाण्डेय की जयंती के अवसर पर आज अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सभी को अपने महापुरुषों से सीख लेते हुए देश के विकास में योगदान देने की आवश्यकता है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की लोगों को जानकारी दी और विभागीय अधिकारियों को जनकल्याणी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।