मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 2:04 अपराह्न

printer

स्‍वतंत्रता दिवस से पहले जम्‍मू-कश्‍मीर में पाकिस्‍तान से सटी सीमाओं पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की गई

 
 
स्‍वतंत्रता दिवस से पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के जम्‍मू क्षेत्र में विशेषकर पाकिस्‍तान से सटी सीमाओं पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समूचे जम्‍मू-कश्‍मीर में जमीनी और हवाई निगरानी के साथ बहुस्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था का प्रबंध किया गया है। जम्‍मू शहर में पुलिस ने गश्‍त बढ़ा दी है और अतिरिक्‍त त्‍वरित कार्रवाई दल तैनात किए गए हैं। जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 
 
 
इस बीच, स्‍वतंत्रता दिवस से पहले जम्‍मू क्षेत्र के सभी दस जिलों के स्‍कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जम्‍मू में स्‍वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का मुख्‍य आयोजन मौलाना आजाद स्‍टेडियम में किया जाएगा।