स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राज्यभर में तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कल उपराजधानी दुमका में जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रांची में झंडा फहरायेंगे। समारोह को लेकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज दुमका पहुंचे।
वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, दुमका के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद थे ।