स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट कार्यों के लिए पौड़ी जिले के रिखणीखाल के थानाथ्यक्ष संतोष पैथवाल को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज इसकी घोषणा की। संतोष पैथवाल को पूर्व में भी थानाध्यक्ष सतपुली के पद पर रहते हुए सामाजिक और सराहनीय उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
संतोष पैथवाल ने पौड़ी में रहते हुए अपनी कार्य कुशलता से लाखों की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को बाहरी राज्यों मिजोरम और तमिलनाडु से गिरफ्तार किया। चारधाम यात्रा के साथ ही कोरोना काल में भी संतोष पैथवाल को सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया।