अगस्त 15, 2024 6:33 अपराह्न

printer

स्वतंत्रता दिवस पर आज आकाशवाणी रांची परिसर में निदेशक अभियंत्रण डी0 सी0 हेमब्रम ने तिरंगा फहराया

स्वतंत्रता दिवस पर आज आकाशवाणी रांची परिसर में निदेशक अभियंत्रण डी0 सी0 हेमब्रम ने तिरंगा फहराया, जबकि रातू स्थित ट्रांसमीटर केंद्र में उपनिदेशक अभियंत्रण ए पी सिंह ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।