मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 9:17 अपराह्न

printer

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में राजभवन में स्वागत समारोह‘ का  आयोजन किया जाएगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में राजभवन में स्वागत समारोह‘ का  आयोजन किया जाएगा। समारोह में शहीद सैनिकों के परिजनों, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित राज्य के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकां और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा।

 

राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार की अध्यक्षता में आज राजभवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजभवन परिसर और आसपास की साफ-सफाई, दीवालों में रंग-रोगन और जलभराव को रोकने के लिए समतलीकरण कार्य, राजभवन में रोशनी की व्यवस्था सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।