स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लखनऊ स्थित पत्र सूचना कार्यालय और केन्द्रीय संचार ब्यूरो ने सेल्फी प्वाइंट लगाया। स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। सेल्फी प्वाइंट पर आने वाले लोग स्वच्छता अभियान के समर्थन में अपनी तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं।
उधर, मिर्जापुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं बदायूं के एक इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।