स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले में स्थित ग्राम पंचायत औरंगाबाद के ग्रामीणों ने रैली निकालने के साथ ही स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में स्वजल के निदेशक कमेंद्र सिंह ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जिले को ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य को प्रथम स्थान मिला है। पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक हिमालयी जोशी ने कहा कि गांवों में स्वच्छता जरूरी है, स्वच्छता से कई बीमारियां से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। इस अवसर पर पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया गया। उधर, बागेश्वर जिले में सेेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता साइकिल रैली निकाली गई। नगर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्लास्टिक मानव और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को प्लास्टिक के थैलों के स्थान पर कागज के बैग का उपयोग करना होगा।
News On AIR | सितम्बर 25, 2023 5:53 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा
