स्वच्छ भारत अभियान के तहत चम्पावत जिले की लोहाघाट नगर पालिका में वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि पालिका की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर नगर की सफाई की जा रही है।
इसी क्रम में पालिका क्षेत्र बाड़ी गाड़ से महाविद्यालय तक विशेष स्वछता अभियान चलाया गया। स्थानीय प्रशासन, व्यापार संघ, विद्यालय परिवार और ग्राम पंचायत राय नगर चौड़ी के लोग स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सप्ताह में एक दिन स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ें और कूड़ा सड़क किनारे न डालकर कूड़ेदान में ही डालें, ताकि नगर की स्वच्छता बनी रहे।