स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों का रांची स्थित राज्य निर्वाचन कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक प्रक्रिया के लिए तैयार उचित मापदंड एवं दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करने और उनका अनुपालन करने के प्रति सजग किया गया।
Site Admin | सितम्बर 29, 2024 10:11 अपराह्न
स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों का दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
