मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 3:22 अपराह्न

printer

‘स्वच्छता ही सेवा’ राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत प्रदेशभर में 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा

‘स्वच्छता ही सेवा’ राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत देशभर के साथ ही प्रदेश में 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य समस्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सर्व सेवा भाव जुटाते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में संचालित कर स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को साकार बनाना है।

इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चमोली में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों, चारधाम यात्रा मार्ग और धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर जन सहभागिता से मिशन मोड में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जांए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वच्छता कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्थाओं, युवक और महिला मंगल दलों को शामिल किया जाए। उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम के लिए प्रत्येक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए।