स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के तहत नगर निगम देहरादून में 34 ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया गया है। इस पखवाड़े के दौरान इन स्थानों पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन स्थानों पर कोई कूड़ा ना डालें, इसके लिए फूल, पौधे और गमले लगाए गए हैं। साथ ही इनकी निगरानी के लिए ए पर्यावरण मित्र को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा नगर निगम देहरादून में अभी तक 26 जागरूकता कार्यक्रम हो चुके हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, छोटी रैली, जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जनता के साथ संवाद, जागरूकता के जिंगल-बैनर के साथ सघन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 5:57 अपराह्न
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के तहत नगर निगम देहरादून में 34 ब्लैक स्पॉट को किया गया चिह्नित
