प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान, सफाई मित्रों के लिए हेल्थ कैंप, स्वच्छता शपथ जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नैनीताल जिले में स्वच्छता ही सेवा विषय पर पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमेंं कविता पाठ प्रतियोगिता के साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
उधर, चमोली में नंदप्रयाग नगर पंचायत की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्यावरण मित्र सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वही, पीपलकोटी में नगर पंचायत की ओर से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर“ के तहत “जब स्वस्थ होगा पर्यावरण मित्र, तभी तो नगर साफ रहेगा“ विषय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत में कार्यरत सभी पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण व “हेपेटाइटिस-बी और टिटनेस“ टीकाकरण और रक्त जांच की गई।