स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज रायपुर जिले में माना बस्ती के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू और पंचायत और ग्रामीण विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने नागरिकों और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने सामूहिक रूप से श्रमदान किया और एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर कबाड़ से जुगाड के तहत बच्चों द्वारा बनाई गई मॉडल की प्रदर्शिनी लगाई।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 8:20 अपराह्न
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में आयोजित किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम
