स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों और ट्रेनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के चौथे दिन डब्लूआरएस कॉलोनी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
वहीं, बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में जिला स्तरीय ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के दौरान रस्सा-कस्सी और कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने शैला और करमा नृत्य कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संकल्प भी दिलाया गया।
इसी तरह, जांजगीर के टीसीएल शासकीय पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा सिंह ने स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी।