मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 8:53 अपराह्न

printer

स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर प्रदेश में तैयारियां जारी

स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर प्रदेश में तैयारियां जारी है। खंडवा के जनपद पंचायत हरसूदखालवापंधाना एवं पुनासा में आज स्वच्छाग्रहियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया कि अभियान के दौरान प्रेरकों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणजनों को अपने आस पास सफ़ाई रखने एवं कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अभियान के सफल क्रियान्वयन संबंधी स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। पंधाना में स्वच्छता रैली भी निकाली गई। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत खालवा में प्लास्टिक कचरा कट्ठा किया जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को जिला समन्वयक जगदीश पटेल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में जानकारी दी।

 

सीहोर जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत अभियान चलाया जायेगा। अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर अधिकारियों से चर्चा की और इस अभियान को बेहतर तरीके से संचालित कर सफल बनाने के निर्देश दिए है।