मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 4:30 अपराह्न

printer

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर नागरिकों का आव्हान करते हुए इन कार्यक्रमों में भागीदारी करने को कहा है।

 

उन्होंने कहा कि ’स्वभाव स्वच्छतासंस्कार स्वच्छता’ के अंतर्गत प्रदेश में आयोजित होने वाली विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां में हम सभी मिलकर भाग ले और इस अभियान को सफल बनाएं और स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

 

इस बीच कल नीमच में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले की तीनों जनपद पंचायतों के कार्यालय में कार्यालय प्रांगण की साफ सफाई का कार्य जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर किया गया।