मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 9:56 पूर्वाह्न

printer

सरकार आज से देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 शुरू करेगी

स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान आज से शुरू हो रहा है। यह दो अक्‍तूबर तक चलेगा। इस वर्ष की थीम है स्‍वभाव स्‍वच्‍छता- संस्‍कार स्‍वच्‍छता। इस दौरान पर्यटन स्‍थलों, सार्वजनिक भवनों, व्‍यवसायिक क्षेत्रों, जल निकायों, चिडियाघरों, अभयारण्‍यों तथा सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों जैसे विभिन्‍न स्‍थलों पर श्रमदान और सामूहिक सहयोग से स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभिन्‍न राज्‍य देशभर में अनेक गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं।

 

इस वर्ष स्‍वच्‍छता अभियान तीन प्रमुख स्‍तंभो- स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान गतिविधि, स्‍वच्‍छता में जनभागीदारी और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर पर आधारित होगा। अभियान में नागरिकों के अलावा उद्योगों, गैर-सरकारी संगठनों, विकास संगठनों, शहरी स्‍थानीय निकायों, पंचायतों और विभिन्‍न हितधारकों को शामिल किया जाएगा। सभी राज्‍य, केंद्र शासित प्रदेश, मुख्‍य मंत्री, केंद्रीय मंत्रालय और स्‍थानीय निकाय राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍वच्‍छता अभियान सुनिश्चित करने में भागीदारी करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला