‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सुकमा जिले में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को शपथ दिलाई गई। साथ ही युवाओं और ग्रामीणों को स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ने स्वच्छता चौपाल, सामूहिक श्रमदान, रंगोली, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों में संबंधित गांवों के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, जनप्रतिनिधि और स्वच्छतादूत सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 10:06 अपराह्न
‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जा रहा जागरूक
