अक्टूबर 2, 2024 4:05 अपराह्न

printer

स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर प्रदेश में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज पटना स्थित शहीद स्मारक पर स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। इधर, पटना स्थित दयानंद उच्च विद्यालय, मीठापुर में स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया गया। आकाशवाणी, पटना में इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।