स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज स्वच्छ रेलगाडी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंडल से गुजरने वाली गाडियों में स्वच्छता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गाडियों के अंदर बायोटॉयलेट का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छता जागरूकता संबंधित पोस्टर और रेल परिसर में गंदगी फैलाने पर रेलवे द्वारा जुर्माना लगाए जाने की जानकारी यात्रियों को दी।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 7:46 अपराह्न
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
