संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव उमंग नरूला ने आज स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। श्री नरूला ने नई दिल्ली में मंत्रालय के सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डॉ. सत्य प्रकाश ने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान की जाने वाली प्रस्तावित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण भी दिया।
इस दौरान, मंत्रालय की सभी लंबित फाइलों की समीक्षा की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर इनकी छंटनी कर दी जाएगी। कमरों के अंदर और बाहर सामान्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान दिल्ली के कुछ स्कूलों में अन्तर-स्कूल निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।