दिल्ली नगर निगम के उपमहापौर जय भगवान यादव ने आज दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर-24 क्षेत्र में सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान निगम के उपायुक्त राकेश कुमार, निगम के क्षेत्रीय अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपमहापौर ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से दिल्ली को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने का संकल्प लेने की अपील भी की।
Site Admin | सितम्बर 8, 2025 8:09 अपराह्न
स्वच्छता केवल सरकार या निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य- दिल्ली नगर निगम के उपमहापौर जय भगवान यादव
