सितम्बर 30, 2024 7:59 अपराह्न

printer

स्वच्छता अभियान के तहत जशपुर सत्र न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश और कर्मचारियों ने मिलकर साफ-सफाई की

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला और सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश मन्सूर अहमद के साथ प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश गीता नेवारे, जिला तथा सत्र न्यायाधीश शैलेष अच्युत पटवर्धन सहित समस्त जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मिलकर न्यायालय परिसर में साफ-सफाई की। इसके साथ ही सभी ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।