स्लोवाकिया में सत्तारूढ नेशनलिस्ट पार्टी के पीटर पेलेग्रिनी राष्ट्रपति चुनाव जीत गए है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार ईवान कोरसोक को पराजित किया। अभी तक 99 दशमलव नौ प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है और पेलेग्रिनी को 53 प्रतिशत वोट मिले है।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 9:26 अपराह्न
स्लोवाकिया में सत्तारूढ नेशनलिस्ट पार्टी के पीटर पेलेग्रिनी राष्ट्रपति चुनाव जीत गए है
