स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर फिसो को कल हैंदलोवा में गोली मार दी गई थी। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, दो टीमों ने उनकी पांच घंटे सर्जरी की।
मध्य शहर हैंदलोवा में एक सरकारी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद समर्थकों का अभिवादन करते समय उन्हें गोली मार दी गई। इस बीच, राष्ट्रपति ज़ुज़ाना चपुतोवा ने हमलावर के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है।