मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 12:42 अपराह्न

printer

स्‍मॉर्ट इंडिया हैकाथॉन: नागपुर के जी एच राइसोनी अभियांत्रिकी कॉलेज में संपन्‍न हुआ सातवें संस्‍करण का ग्रैंड फिनाले

स्‍मॉर्ट इंडिया हैकाथॉन के सातवें संस्‍करण का ग्रैंड फिनाले कल रात नागपुर के जी एच राइसोनी अभियांत्रिकी कॉलेज में संपन्‍न हो गया। नोडल केंद्र में चार टीम शीर्ष पर रही। दो दिन के आयोजन में युवाओं ने नूतन विचार और समाधान प्रस्‍तुत किये। नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश पडोले ने आकाशवाणी समाचार को विजेताओं के बारे में जानकारी दी।