उत्तराखंड पावर कॉर्पारेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली की आपूर्ति को अधिक स्मार्ट और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
यू.०पी०सी०एल के वरिष्ठ औद्यौगिक अभियंता, पंकज शर्मा ने बताया कि सरकारी आवासों, भवनों और ऊर्जा के तीनों निगमों के अधिकारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, भविष्य में सभी बिजली उपभोक्ताओं को भी स्मार्ट मीटर का लाभ दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी, समय से बिल का भुगतान जैसी समस्याओं का समाधान होगा।