दिसम्बर 4, 2025 1:09 अपराह्न

printer

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का ग्रैंड फिनाले 8 और 9 दिसंबर को पूरे देश में आयोजित

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का ग्रैंड फिनाले 8 और 9 दिसंबर को पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। यह शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की तरफ से आयोजित और विद्यार्थियों पर केन्द्रित देश के सबसे बड़े नवाचार कार्यक्रमों में से एक है। पुद्दुचेरी में अरियुर के श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को इस बार सॉफ्टवेयर संस्करण के फिनाले की मेजबानी के लिए नोडल केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।

 

देशभर से टीमें चार प्रमुख विषयों पर काम करने के लिए पुद्दुचेरी पहुंचेंगी। इनमें ब्लॉकचेन-आधारित ब्लू कार्बन रजिस्ट्री, सेल के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग-संचालित रेक फॉर्मेशन ऑप्टिमाइज़र, एआई-सक्षम वेसल शेड्यूलिंग और लॉजिस्टिक्स ऑप्टिमाइज़र तथा लौह अयस्क खनन के लिए एआई-आधारित ऊर्जा दक्षता प्रणाली शामिल हैं। प्रतिभागी 36 घंटे लगातार कार्य करके फंक्शनल प्रोटोटाइप विकसित करेंगे। विजेता टीमों को समस्या-विवरण की जटिलता के आधार पर एक लाख रुपये या उससे अधिक का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही, चयनित नवाचारों को आगे ले जाने के लिए निरंतर वित्तीय, शैक्षणिक और तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।

 

श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य एस. प्रदीप देवनयन ने बताया कि संस्थान ने प्रतिभागियों, निर्णायकों और उद्योग विशेषज्ञों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्‍होंने कहा कि यह हैकाथॉन युवाओं में नवाचार और डिजाइन थिंकिंग को बढ़ावा देने, शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक अनुप्रयोगों से जोड़ने तथा डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे प्रमुख राष्ट्रीय अभियानों को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण अवसर है।