स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 – सॉफ्टवेयर संस्करण के 7वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले पंजाब के दो शैक्षणिक संस्थानों में शुरू हो गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका वर्चुअली उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आज शाम तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा नवोन्मेषकों से बातचीत करने का कार्यक्रम है। पंजाब के फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, 37 टीम के दो सौ 22 प्रतिभागियों की मेजबानी कर रही है।
चंडीगढ़ के पास मोहाली में चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग-सीईसी में भी कार्यक्रम शुरू हो चुका है। सीईसी देश भर के 11 अलग-अलग राज्यों से एक सौ 68 छात्रों और प्रशिक्षकों की 25 प्रतिभाशाली टीमों की मेजबानी कर रहा है। इस दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। देश भर के 51 केंद्रों पर 49 हज़ार छात्रों की टीमें भाग ले रही हैं।