अमरीका में, एलॉन मस्क की कम्पनी स्पेसएक्स ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कम्पनी की स्टारशिप ने कल शाम दक्षिणी टेक्सास के लॉन्चपैड पर गिरने वाले बूस्टर स्टेज को अपनी रोबोटिक आर्म्स के जरिए पकड़ा। इस स्टारशिप ने भारतीय समयानुसार कल शाम 05:55 पर उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद बूस्टर लॉंन्चपैड की ओर लौट आया जबकि स्टारशिप के ऊपरी स्टेज को एक घंटे के भीतर हिंद महासागर की ओर आना था।
71 मीटर की ऊंचाई वाला स्टारशिप रॉकेट अब तक का सबसे शक्तिशाली अंतरिक्षयान है। इस रॉकेट को बार-बार प्रयोग किया जा सकता है। इस रॉकेट को बनाने वाली स्पेसएक्स कम्पनी पुरानी रॉकेट प्रणाली से अलग एक ऐसा अंतरिक्षयान बनाने की उम्मीद कर रही है जो जमीन पर आकर ईधन भरे और कुछ घंटो बाद फिर से उड़ान भर ले।